कोरोना वायरस ने देश में हाहाकार मचा दिया है. देश में 7400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 239 तक पहुंच गया है. देश में लॉकडाउन लागू है, लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि 21 दिनों के इस लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद तत्काल ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ठीक लिया है. खास बात ये है कि केजरीवाल का ये ट्वीट पीएम मोदी के ऐलान से पहले ही आ गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ठीक लिया है. आज दुनियाभर के देशों से भारत की स्थिति बेहतर इसलिए है क्योंकि हमने पहले ही लॉकडाउन लागू कर दिया. अगर इसे रोक दिया जाएगा तो सभी लाभ खत्म हो जाएंगे. अगर हमें काबू पाना है तो लॉकडाउन बढ़ाना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: दो हफ्ते बढ़ सकता है देश में लॉकडाउन, पीएम मोदी जल्द करेंगे ऐलान