कोरोना संक्रमण के इस दौर में सही जानकारी और खबरें आपके लिए सुरक्षा कवच की तरह हैं. और इस समय में भी दर्शकों ने सबसे ज्यादा भरोसा आजतक पर ही दिखाया है. इस मामले में आपके प्रिय चैनल आजतक ने अपना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकार्ड स्थापित किया तो इंडिया टुडे ग्रुप का अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे टेलिविजन भी नंबर वन हो गया. दुनिया के इस संकटकाल में भी आप सबने आजतक और इंडिया टुडे पर पूरा भरोसा जताया है.
आपको बता दें कि यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब आजतक को देश के 29 करोड़ दर्शकों का साथ मिला. इंडिया टुडे ग्रुप की इस दोहरी कामयाबी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कोई नहीं है दूर-दूर तक.
दरअसल, कोरोना के इस संकटकाल में टीवी देखने वालों की संख्या 43 प्रतिशत बढ़ी है. कोरोना के बाद न्यूज देखने वाले 250 प्रतिशत बढ़े हैं. इस दौर में आजतक ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है. आजतक को 300 प्रतिशत की बढ़त मिली है.
इंटरटेनमेंट चैनलों से भी आगे निकला आजतक
कोरोना के इस दौर में आजतक के 29 करोड़ दर्शक हैं. यही नहीं सिर्फ न्यूज चैनल ही नहीं आजतक एंटरटेनमेंट चैनलों से भी आगे निकल गया है. जब पीएम मोदी ने 9 बजे नौ मिनट का आह्वान किया उस वक्त पूरे देश ने सिर्फ आजतक देखा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें