लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में 10 सीएम, कोरोना से लड़ने के लिए ममता ने पीएम से मांगा पैकेज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है केंद्र सरकार लॉकडाउन की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट से राज्यों को उबारने के लिए वित्तीय पैकेज दे. ममता बनर्जी शनिवार को अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद कर रही थीं.


ममता ने की पैकेज की मांग


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से राज्यों की जीडीपी गिरी है. उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई के लिए जरूरी है कि केंद्र सभी राज्यों को वित्तीय मदद दे. ताकि राज्य पूरी क्षमता के साथ कोरोना वायरस से लड़ सकें.


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना वायरस से पैदा हुए ताजा हालात और लॉकडाउन को और बढ़ाने पर चर्चा हुई.


10 राज्यों के सीएम ने दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव


प्रधानमंत्री की बैठक में 11 में से 10 मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान, और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन खुलकर बढ़ाने की वकालत की. बता दें कि ओडिशा और पंजाब ने पहले ही लॉकडाउन आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.


कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें


24 घंटे बातचीत के लिए उपलब्ध हूं-मोदी


इस बैठक में सभी राज्यों ने एक सुर में कोरोना की जंग में केंद्र के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री ने भी राज्यों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. बैठक शुरू होते ही प्रधानमंत्री ने कहा कि वो 24 घंटे बातचीत के लिए उपलब्ध हैं.