सुप्रीम कोर्ट 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद से संबंधित भारत और फ्रांस के बीच के सौदे को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज करने के अपने 14 दिसंबर के फैसले की समीक्षा करने की मांग संबंधी दो अर्जियों पर 26 फरवरी को सुनवाई करेगा. तय प्रक्रिया के मुताबिक पहले फैसला दे चुके चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, संजय किशन कौल और के एम जोसफ बंद कमरे में याचिका को देखेंगे और ये तय करेंगे कि क्या फैसले के किसी पहलू पर खुली अदालत में दोबारा सुनवाई ज़रूरी है पूर्व केंद्रीय मंत्रियों- यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी और अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने ये अर्जियां दाखिल की हैं. इन अर्जियों पर चैम्बर में सुनवाई होगी न कि खुली अदालत में. तीनों ने कहा कि शीर्ष अदालत ने अदालत में सीलबंद में दिये गये बिना हस्ताक्षर वाले नोट में सरकार द्वारा किये गये ‘बिल्कुल असत्य ’ दावों पर भरोसा किया. उन्होंने दावा किया है कि यह फैसला "रिकार्ड के आलोक में स्पष्ट त्रुटियों पर आधारित है" और बाद में जो सूचनाएं आयी हैं उन पर गौर नहीं करना इंसाफ का गला घोंटना होगा. फैसले पर पुनर्विचार के अलावा इन तीनों ने खुली अदालत में सुनवाई का भी अनुरोध किया है. शीर्ष अदालत आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की अर्जी पर भी सुनवाई करेगी. सिंह ने भी 14 दिसंबर के फैसले की समीक्षा की मांग की है. शीर्ष अदालत ने 14 दिसंबर,2018 को वे सारी याचिकायें खारिज कर दीं थीं जिनमें न्यायालय की निगरानी में 58,000 करोड़ रूपए के लड़ाकू विमान सौदे की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया गया था. न्यायालय ने इन याचिकाओं को खारिज करते हुये कहा था कि इन विमानों की खरीद का निर्णय लेने की प्रक्रिया पर वास्तव में संदेह करने की कोई वजह नहीं है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के तहत राज्य स्तरीय रिक्तियों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये सभी पद संविदा पर भरे जायेंगें. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर 12 फरवरी 2020 को रात 11. 59 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या – 27 पद

पदों का विवरण


 




    1. राज्य AMB डेटा प्रबंधन कंसल्टेंट - 1



 




    1. कंसल्टेंट CPHC - 02



 




    1. कंसल्टेंट मातृ स्वास्थ्य - तकनीकी - 01



 




    1. कंसल्टेंट मातृ स्वास्थ्य - दाई का काम - 01



 




    1. राज्य कंसल्टेंट (NVHCP) -1



 




    1. कंसल्टेंट (एम एंड ई) VBD -1



 




    1. राज्य पोषण कंसल्टेंट -1



 




    1. कंसल्टेंट एचआर (प्रबंधकीय) -1



 




    1. कंसल्टेंट एचआर (तकनीकी) -1



 




    1. राज्य शहरी स्वास्थ्य कंसल्टेंट -1



 




    1. कंसल्टेंट्स नर्सिंग -1



 




    1. राज्य नर्सिंग कंसल्टेंट- नर्सिंग सेल -1



 




    1. कंसल्टेंट (बाल स्वास्थ्य) -1



 




    1. कंसल्टेंट - मोबाइल स्वास्थ्य सेवाएं -1



 




    1. राज्य कंसल्टेंट IEC / SBCC -1



 




    1. AEFI कंसल्टेंट -1



 




    1. राज्य कंसल्टेंट- वित्त सह रसद (एनपीसीडीसीएस) -1



 




    1. कंसल्टेंट मातृ स्वास्थ्य - कौशल प्रयोगशाला। प्रशिक्षण -1



 




    1. कंसल्टेंट जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम -1



 




    1. राज्य समन्वय अधिकारी (ब्लड बैंक) -1



 




    1. कंसल्टेंट - अस्पताल प्रशासन -1



 




    1. कंसल्टेंट - मानसिक स्वास्थ्य -1



 




    1. राज्य रसद प्रबंधक -1



 




    1. एम एंड ई पीसी और पीएनडीटी कंसल्टेंट -1



 




    1. राज्य लेखा प्रबंधक -1



 




    1. बीएफओ सह व्यवस्थापक अधिकारी -1



 



पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता उपरोक्त पदों की शैक्षिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें.

आयु सीमाउपरोक्त पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी. आयु की गणना 01.01.2020 को की जायेगी.

वेतनमान :


 




    • कंसल्टेंट मातृ स्वास्थ्य (तकनीकी), कंसल्टेंट जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए – रू. 1 लाख/- मात्र प्रतिमाह



 




    • बीएफओ सह व्यवस्थापक अधिकारी के लिए – 55000/ - मात्र प्रतिमाह



 




    • शेष अभी पदों के लिए मानदेय – रु. 45000/ - मात्र प्रतिमाह



 



नोटविस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें

परीक्षा शुल्क अभ्यर्थी कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

आवेदन कैसे करें?

आवेदक नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिशियल साईट पर जाकर ऑनलाइन मोड़ में अप्लाई करें. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2020 को रात 11.59 बजे तक है. अन्य माध्यम से भेज गया आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा. एक पद केलिए एक से अधिक आवेदन भेजने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना