SSP वैभव कृष्ण के वायरल वीडियो मामले में DGP ने दिए जांच के आदेश

गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के वायरल वीडियो के मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की जांच हापुड़ के एसपी संजीव सुमन करेंगे. संजीव सुमन एसएसपी वैभव कृष्ण से 4 बैच जूनियर हैं. इस मामले का सुपर विजन अलीगढ़ रेंज के एडीजी आलोक सिंह करेंगे.


वहीं, बुधवार को एसएसपी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले पर अपनी सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया पर मेरा ‘मॉर्फ्ड वीडियो' पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में मेरी तस्वीर के साथ एक महिला की आपत्तिजनक आवाज आ रही है. एसएसपी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फर्जी और साजिश का हिस्सा बताया है.


वैभव कृष्ण ने कहा था, 'मैंने बीते एक साल में संगठित अपराध और रंगदारी मांगने वाले रैकेट्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है, जिसके चलते अब वो लोग मेरा नाम खराब करने के लिए साजिश रचकर ऐसा कर रहे हैं. मैंने खुद भी वायरल वीडियो को देखा है. आपराधिक तत्वों ने मेरी छवि खराब करने के लिए जानबूझकर ऐसी साजिश रची है.'


उन्होंने दावा किया, 'मैंने कई अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, जो रंगदारी समेत अन्य गैर-कानूनी कार्यों में शामिल थे. उन्ही में से कुछ बद