कांग्रेस के एक नेता ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता वीएस उगरप्पा ने पीएम मोदी को 'भस्मासुर' और अमित शाह को 'शनि' बताया है. दरअसल, देश में एक तरफ नागरकिता कानून के पक्ष-विपक्ष में रैलियां की जा रही हैं. इस मसले पर नेताओं की बयानबाजी भी खूब हो रही है. बीजेपी समर्थित रैलियों में जहां सीएए, एनआरपी का विरोध करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है.
वहीं, विपक्ष सरकार के विवादास्पद कानून को काला कानून बताने में जुटा है. सरकार जहां अपनी तरफ से कानून के खिलाफ निकाले गये प्रदर्शन को विरोधी पार्टियों की साजिश करार दे रही है तो वहीं विपक्ष भी सवाल उठा रहा है कि देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बजाय लोगों को नौकरी देने के सरकार भावनात्मक मुद्दों में उलझा रही है.
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर विवादास्पद बयान
इस बीच कर्नाटक के हुबली जिले से कांग्रेस नेता ने एक बेतुका बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर दिया है. कांग्रेस नेता वीएस उगरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भस्मासुर’ और गृहमंत्री अमित शाह को ‘शनि’ बता डाला. केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भावनात्मक मुद्दों पर दांव खेल रही है.
उगरप्पा ने कहा, “बेरोजगारी, आर्थिक संकट, निर्धनता दूर करने के बजाये सरकार भावनात्मक मुद्दों को उठा रही है.” बीजेपी और संघ परिवार ने लोगों का ध्यान बंटाने के लिए अचानक भावनात्मक मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि भावनात्मक मुद्दों को उठाना लानत का विषय है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने वादों को पूरे करने में नाकाम रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी और शाह दरअसल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. पहले ही दिन से दोनों टीम के तौर पर काम कर रहे हैं .