बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर केस से चर्चा में आने वाले डॉक्टर कफ़ील खान को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. डॉक्टर कफ़ील खान पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने का यूपी पुलिस ने आरोप लगाया है. हालांकि, गिरफ्तारी से जुड़ी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
डॉक्टर कफ़ील खान पर इससे पहले 13 दिसंबर को एक एफआईआर दर्ज किया गया था. इसमें उनपर विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने का आरोप लगाया गया था.
डॉक्टर कफ़ील खान के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक वह मुंबई के मुंबई बाग में 30 जनवरी को एक बैठक करने वाले थे. गौरतलब है कि डॉक्टर कफ़ील खान गोरखपुर के बीआरडी के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी वाले मामले के सामने आने के बाद से निलंबित हैं.