दिल्ली के दंगल का अखाड़ा बना मटियाला, केजरीवाल का रोड शो तो अमित शाह करेंगे रैली

दिल्ली विधानसभा चुनाव का सियासी अखाड़ा बाहरी दिल्ली की मटियाला सीट बन गई है. बीजेपी के अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानभा चुनाव प्रचार अभियान का आगाज बुधवार को मटियाला से किया तो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी गुरुवार को रोड शो किया. वहीं, शाम को इसी मटियाला सीट पर गृहमंत्री अमित शाह रैली करेंगे और उत्तम नगर में पदयात्रा करके बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.  


मटियाला सीट पर आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी भी अपना पूरा जोर लगा रही है. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है.बीजेपी ने इस सीट पर अपने पूर्व विधायक राजेश गहलोत को उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा गुलाब सिंह यादव पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस से पूर्व एमएलए सुमेश शौकीन ताल ठोक रहे हैं.


गुलाब यादव के पक्ष में केजरीवाल का रोड शो


दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में प्रचार अभियान को धार देने में आम आदमी पार्टी मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जुट गए हैं. गुरुवार को मटियाला विधानसभा क्षेत्र में AAP प्रत्याशी गुलाब सिंह यादव के समर्थन में पहले रोड शो किया और उसके बाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने पिछले पांच साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाया.


बिजली-पानी मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य बेहतर-केजरीवाल


केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया ताकि उनका जीवन समृद्ध बने. हमने बिजली-पानी मुफ्त कर दिया, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कीं, लेकिन 70 साल से लंबित काम पांच साल में पूरा नहीं हो सकता. ऐसे हमें और समय चाहिए. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मैंने परिवार के बड़े बेटे की तरह काम किया.