Delhi Election 2020: इन 30 मुद्दों में 10 चुनकर दिल्ली के वोटर ऐसे बनाएं अपना मेनिफेस्टो
Delhi Assembly Election 2020 को ध्यान में रखते हुए आजतक ने एक नई कोशिश की है. आजतक अपने पाठकों को एक खास मौका दे रहा है कि वे अपने पसंद के मुद्दे चुनकर उसे अपना मेनिफेस्टो बना सकते हैं. मेनिफेस्टो बनाने के बाद आप उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं.

- दिल्ली के लिए बनाएं अपना खुद का मेनिफेस्टो
- मेनिफेस्टो में चुनें अपने मन के 10 अहम मुद्दे
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल ही नहीं वोटर भी काफी उत्साहित हैं. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एक ओर जहां सत्ता की हैट्रिक बनाने के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस केजरीवाल के हाथ से दिल्ली छीनने के लिए प्रयासरत हैं. चुनावों की घोषणा के साथ ही पार्टियों की सबसे पहली कोशिश होती है कि वे जल्द से जल्द अपना-अपना घोषणा पत्र जनता के बीच रखें और जनता को बताएं कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं. फिलहाल अब तक दिल्ली में किसी भी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर भी कर सकते हैं शेयर
दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आजतक ने एक नई कोशिश की है. आजतक अपने पाठकों को एक खास मौका दे रहा है कि वे अपने पसंद के मुद्दे चुनकर उसे अपना मेनिफेस्टो बना सकते हैं. मेनिफेस्टो बनाने के बाद आप उसे अपने सोशल मीडिया (वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर) पर शेयर भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कल रोड शो में फंसे, आज 7 घंटे किया वेट, इस तरह नामांकन भरने में केजरीवाल हुए लेट
30 विकल्पों में से 10 अहम मुद्दों को है चुनना
आजतक पर अपना मेनिफेस्टो बनाने के लिए आपको 30 विकल्प दिए गए हैं. आपको उन सभी विकल्पों में से अपनी पसंद के 10 मुद्दों को चुनकर मेनिफेस्टो बनाना है. आजतक द्वारा मेनिफेस्टो बनाने के लिए जो विकल्प दिए गए हैं उनमें स्वच्छ पेयजल, प्रदूषण मुक्त दिल्ली, यमुना की सफाई, बेरोजगारी भत्ता, पार्किंग समस्या और शराब बंदी जैसे मुद्दे रखे गए हैं. दिल्ली चुनाव के लिए बने खास पेज पर आप 'अपना मेनिफेस्टो बनाएं' सेक्शन पर जाकर दिए गए विकल्पों का चयन कर सकते हैं.
यहां Click कर आप बना सकते हैं अपना मेनिफेस्टो