रेल पटरी पर मिला छात्रा का शव, परिवार को बलात्कार की आशंका

 हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में रेल पटरी पर सत्रह साल की छात्रा का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद किया है। छात्रा के परिजनों ने बलात्कार बाद हत्या की आशंका जताई है। सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुराग सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव की सत्रह साल की छात्रा बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने घर से पैदल सुमेरपुर कस्बे के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने आयी थी। उसका शव सुबह सात बजे के करीब रेल पटरी पर करोड़न नाला के पास पड़ा मिला है।