ओडिशा के कटक स्थित बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया ने ना सिर्फ साल 2019 का अंतिम वनडे मैच जीता बल्कि उसके साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज पर भी कब्ज़ा किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से धूल चटाई। जिसमें भारत की तरफ से कप्तान कोहली (85) के साथ उपकप्तान रोहित शर्मा (63) और सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल (77) ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। जबकि अंत में रविंद्र जडेजा ने 39 रनों की मैच जीताऊ पारी खेलकर कहा कि वो पूरी दुनिया को नहीं बस खुद को वनडे क्रिकेट में साबित करना चाहते थे।
विंडीज के खिलाफ मिले 316 रनों के विशाल लक्ष्य को भारत ने ( 48.4 ) ओवरों में हासिल कर लिया। जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और के. एल. राहुल ने ओपनिंग में शतकीय साझेदारी निभाई। मगर मध्यक्रम में जल्द ही तीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (7), ऋषभ पंत (7) और केदार जाधव (9) रन बनाकर चलते बने। ऐसे में कप्तान कोहली के साथ मिलकर जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुँचाया।
ऐसे में कप्तान कोहली के साथ बल्लेबाजी करते हुए जीत के प्लान के बारे में जडेजा ने मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में कहा